3 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए हुए हैं शॉर्टलिस्ट, पहले नंबर पर है ये दिग्गज 

Photo Credit: IPL Website
Photo Credit: IPL Website

3 Oldest players shortlist for IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगा। इस मेगा इवेंट के भारत के साथ दुनिया के कई अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि, ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जोफ्रा आर्चर जैसे कई बड़े खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट नहीं हुए हैं।

Ad

मेगा ऑक्शन में युवा के साथ-साथ कई अनुभवी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश होने वाली है। इस आर्टिकल में हम उन 3 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

3. मोहम्मद नबी (39 साल और 205 दिन)

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। हालांकि, उनके प्रदर्शन में अब पहले वाली बात नहीं रही है। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने में विफल हो रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में नबी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे। उन्हें 7 मुकाबले खेलने को मिले थे, जिसमें वो सिर्फ दो विकेट हासिल कर पाए थे और बल्लेबाजी में 35 रन बना सके थे।

2. फाफ डू प्लेसी (40 साल और 125 दिन)

फाफ डू प्लेसी की गिनती उन खिलाड़ियों में होती है, जिनका रिकॉर्ड आईपीएल में बेहद शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में डू प्लेसी ने 145 मुकाबले खेले हैं और 37 अर्धशतकों की मदद से 4571 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 में दाएं हाथ का ये खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहा था और बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का फैसला नहीं किया। हाल ही में डू प्लेसी का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है, ऐसे में मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी उन्हें जरूर टारगेट करेंगी।

Ad

1. जेम्स एंडरसन (42 साल और 108 दिन)

क्रिकेट के मैदान पर सबसे बेहतरीन टेस्ट पेसर में से एक जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने में दिलचस्पी दिखाई है। इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। एंडरसन ने 188 मैचों में 704 विकेट लेकर अपना रेड-बॉल करियर खत्म किया था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2014 में टी20 मुकाबला खेला था। उन्होंने 44 टी20 मैचों में कुल 41 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/23 रहा है।

(नोट: हमने खिलाड़ियों की उम्र 15 नवंबर, 2024 तक की जोड़ी है।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications