ट्रेंट बोल्ट के कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने के फैसले को टेस्ट क्रिकेट के लिए नुकसानदायक बताते हुए दिग्गज गेंदबाज ने दिया बयान 

Neeraj
England & South Africa Net Sessions
England & South Africa Net Sessions

हाल ही में न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने खुद को नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करवाया है ताकि वह अधिक से अधिक टी20 लीग्स में हिस्सा ले सकें। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुख व्यक्त किया है और कहा है कि बोल्ट के इस फैसले से टेस्ट क्रिकेट का ही नुकसान होने वाला है। एंडरसन के मुताबिक तेजी के साथ बदल रहे माहौल का असर सीधे तौर पर टेस्ट क्रिकेट पर ही पड़ने वाला है। उन्होंने कहा,

Ad
इसका सीधा प्रभाव टेस्ट क्रिकेट पर ही पड़ेगा। एक गेंदबाज के लिए चार ओवर या फिर 20 गेंद फेंकना सबसे आसान काम होता है। इसमें आपकी अधिक ऊर्जा नहीं खर्च होती है और यदि इसके लिए आपको मोटी रकम भी मिल रही हो तो फिर क्या ही कहने। यह चीज कई लोगों को अपनी तरफ खींचेगी। बोल्ट द्वारा ऐसा निर्णय लेना काफी बड़ी बात है क्योंकि वह काफी बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। मुझे यह अधिक से अधिक होता दिख रहा है।

"शेड्यूल के चलते अब खिलाड़ी लेंगे ऐसे ही बड़े फैसले"- एंडरसन

बोल्ट ने भले ही खुद को नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करा लिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उनका इंटरनेशनल करियर समाप्त हो गया है। हालांकि, अब उन्हें बेहद कम इंटरनेशनल मैचों में देखा जाएगा। एंडरसन के मुताबिक शेड्यूल काफी व्यस्त होने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए यदि उन्होंने ऐसा किया है तो इसकी इज्जत की जानी चाहिए, लेकिन फिर भी इससे बचना होगा। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि मैं और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों एक चीज पर सहमत होंगे कि 2015 के बाद हमारे लिमिटेड ओवर्स करियर लगभग समाप्त हो गया था और इस कारण हम टेस्ट पर पूरा जोर लगा पाए। भविष्य में मुझे लगता है कि खिलाड़ी अपने पसंद के फॉर्मेट चुन लेंगे और ये भी हो सकता है कि वे केवल अपने पसंद के ही दौरे पर जाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications