इंग्लैंड के बल्लेबाज ने एक ही दिन में दो धुआंधार पारी खेली, जबरदस्त शतक और अर्धशतक लगाया 

जेम्स विंस
जेम्स विंस

टी20 ब्लास्ट में शुक्रवार को कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेले गए। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जेम्स विंस ने शानदार शतक लगाया, जबकि राशिद खान ने भी धुआंधार पारी खेली।

Ad

1.हैम्पशायर ने एसेक्स को 18 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए हैम्पशायर ने 8 विकेट पर 171 रन बनाए और एसेक्स की टीम 153 रन ही बना सकी। हैम्पशायर की तरफ से कप्तान जेम्स विंस ने 46 गेंद पर 63 रन बनाए।

2.दूसरे मुकाबले में सरे ने ग्लूस्टरशायर को 7 विकेट से हराया। ग्लूस्टरशायर ने 9 विकेट पर 177 रन बनाए, जवाब में सरे ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

3.केंट ने मिडिलसेक्स को 77 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए केंट ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में मिडिलसेक्स 80 रन पर सिमट गई।

4.वारविकशायर ने वूरस्टरशायर को 17 रनों से हराकर क्वार्टरफाइनल में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

5.लंकाशायर ने भी डरहम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। पहले खेलते हुए लंकाशायर ने फिन एलेन के 28 गेंद पर 66 रनों की बदौलत 199 रन बनाए, जवाब में डरहम 193 रन ही बना पाई।

6.समरसेट ने ग्लेमोर्गन को 74 रनों से हराया। पहले खेलते हुए समरसेट ने 181 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे ने 52 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए। जवाब में ग्लेमोर्गन 107 रन पर सिमट गई।

7.लीस्टरशायर ने नॉटिंघमशायर को 2 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए नॉटिंघमशायर ने 173 रन बनाए, जवाब में लीस्टरशायर ने 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

जेम्स विंस ने 59 गेंद पर 102 रन बनाए

8.हैम्पशायर ने दिन के दूसरे मुकाबले में ससेक्स को 6 विकेटों से मात दी। ससेक्स ने 6 विकेट पर 183 रन बनाए। हालांकि जेम्स विंस ने हैम्पशायर की तरफ से जबरदस्त शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

नोट-एक मैच का स्कोरकार्ड उपलब्ध नहीं था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications