Jasmine Walia instagram post fans comment: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार टी20 मैचों की सीरीज के अब तक दो मैच हो चुके हैं। सीरीज का पहला ही मैच जीतकर भारतीय टीम ने लीड बना ली थी, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने कमबैक कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है। इस बीच भारतीय टीम एक वक्त जीतने वाली थी। लेकिन आखिरी कुछ ओवर्स में की गई गलतियों की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने जरूर अच्छी पारी खेली थी।इसी बीच हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गए हैं। हार्दिक पांड्या का तलाक के बाद कई हसीनाओं से नाम जोड़ा गया है, उनमें से एक जैसमिन वालिया भी हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपनी डेटिंग की खबरों पर कुछ भी नहीं कहा और ना ही जैसमिन वालिया संग उनको स्पॉट किया गया। लेकिन अक्सर ही हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया के रिश्ते पर चर्चा होती रहती है। ऐसा ही कुछ जैसमिन वालिया की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला।जैसमिन वालिया की पोस्ट पर हार्दिक पांड्या से जुड़ा कमेंट जैसमिन वालिया एक ब्रिटिश सिगंर हैं। वह अक्सर अपने म्यूजिक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। जैसमिन वालिया ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर हार्दिक पांड्या से जुड़ा खास कमेंट देखने को मिला है। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि हार्दिक पांड्या की नई वाइफ। जैसमिन वालिया की इस पोस्ट पर हजारों कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं। वही जैसमिन वालिया के इंस्टाग्राम पर 716K फॉलोअर्स हैं।जैसमिन वालिया की पोस्ट पर हार्दिक पांड्या से जुड़ा कमेंट (photo credit: instagram/jasminwalia)जैसमिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई रहती है। 2014 में, जैसमिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन जैसे कलाकारों के साथ मिलकर काम किया था। 2017 में उनके "बॉम डिग्गी" सांग ने काफी लोकप्रियता बटोरी थी।