Fan Troll Jasmin Walia: ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया इन दिनों अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से फैंस के बीच छाई हुईं हैं। कभी उनका किलर पोज सुर्खियों में आ जाता है तो कभी वह साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर अदाएं दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि जैस्मिन वालिया को पता है कैसे उन्हें खुद को लाइमलाइट में रखना है। जब से जैस्मिन वालिया का नाम हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ा है, हार्दिक पांड्या के फैंस भी उन्हें खूब स्टॉक करते हैं। जैस्मिन वालिया, हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं या नहीं इस बात की तो जानकारी नहीं है, लेकिन भारत में उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच जैस्मिन वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह किलर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं। जैस्मिन वालिया की इन तस्वीरों को देख एक फैन ने उनकी तुलना नताशा स्टेनकोविक से करते हुए उन पर तंज कसा। आपको दिखाते हैं कमेंट।फैन ने नताशा स्टेकनकोविक से तुलना करते हुए जैस्मिन वालिया पर कसा तंजशनिवार शाम जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, शेयर की गई पोस्ट में जैस्मिन वालिया ब्लैक ड्रेस में हॉट पोज देती हुईं नजर रही हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, वहीं हार्दिक पांड्या से जुड़े कई कमेंट भी इस पोस्ट पर देखने को मिले। View this post on Instagram Instagram Postहार्दिक पांड्या से नाम जुड़ने के बाद फैंस जैस्मिन वालिया को ना सिर्फ स्टॉक करते हैं बल्कि जैस्मिन भाभी जैसे कमेंट से उनका कमेंट बॉक्स भी भर देते हैं। इसी बीच एक फैन ने जैस्मिन वालिया पर तंज कसते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि "कुछ भी कर ले बहन तू नताशा से कम ही है।"फैन कमेंट (photo credit: instagram/jasminwalia)गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की वजह फैंस, नताशा स्टेनकोविक को ही मानते हैं। तलाक के शुरुआती दौर में तो नताशा स्टेनकोविक को खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन धीरे- धीरे फैंस नताशा के सपोर्ट में आते जा रहे हैं। काम और प्रोफेशन को बैलेंस करते हुए नताशा जिस तरह से बेटे का ख्याल रखती हैं फैंस खूब तारीफ करते हैं।