Jasmin Walia instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का अभी कुछ महीने पहले (18 जुलाई 2024) को तलाक हुआ है। इस साल के शुरुआत से ही खबरें आ रही थीं, कि हार्दिक और नताशा के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। जिसके बाद साल के बीच में ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के महीने भर के अंदर ही हार्दिक पांड्या का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया। उनमें एक ब्रिटिश सिंगर जैसमिन वालिया भी थींं, जिनका नाम हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा गया था। फिर क्या इस खबर के आते ही सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक के रिलेशनशिप के सबूत भी ढूढंने लगे। लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि हार्दिक पांड्या किसे डेट कर रहे हैं। वहीं जैसमिन वालिया की हालिया पोस्ट में एक यूजर ने हार्दिक पांड्या और उनके रिश्ते की सच्चाई बताई है। आपको बताते हैं पूरा मामला।जैसमिन वालिया ने शेयर की पोस्टशुक्रवार शाम जैसमिन वालिया ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। और पोस्ट के कैप्शन में लिखा Something special coming Friday 15th November। कैप्शन से जाहिर है कि जैसमिन अपने फैंस को कुछ सरप्राइज देने वाली हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं जैसमिन वालिया की पोस्ट में हार्दिक से जुड़ा कमेंट देखने को मिला, एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सेम टू सेम लुक्स लाइक हार्दिक पांड्या वह हार्दिक पांड्या की रियल बहन की तरह दिखती हैं। यूजर का कहना है कि हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया का फेस काफी मैच करता है।जैसमिन वालिया की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/jasminwalia)हार्दिक पांड्या भी पोस्ट को करते हैं लाइकजब से हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया के अफेयर की खबरे आई है, तब से फैंस भी जैसमिन वालिया को काफी स्टॉक करने लगे हैं। जैसमिन वालिया की अधिकतर पोस्ट में हार्दिक से जुड़ा कमेंट देखने को मिलता ही है। वहीं हार्दिक पांड्या भी जैसमिन वालिया की सभी पोस्ट को लाइक करते हैं, लेकिन जैसमिन वालिया बहुत ही कम हार्दिक की पोस्ट को लाइक करती हैं। जैसमिन वालिया ब्रिटिश सिंगर हैं, जिसके चलते वह अपने म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।