राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी ने बरपाया कहर, ऑलराउंड प्रदर्शन से किया कमाल; टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक 

PSL 2025, Islamabad United vs Multan Sultans, Shadab Khan, Jason Holder
मैच के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम (Photo Credit: X/@IsbUnited)

Islamabad United vs Multan Sultans: रावलपिंडी में पाकिस्तान सुपर लीग का 2025 का सातवां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। इस मैच में इस्लामाबाद की टीम का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा और उसने 47 रन से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया। पहले खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 20 ओवर में 202/6 का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस्लामाबाद यूनाइटेड के जेसन होल्डर (IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम को साहिबजादा फरहान और एंड्रीयस गौस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी में गौस ने सिर्फ 9 रन का योगदान दिया और पांचवें ओवर में आउट हो गए। फरहान ने अर्धशतकीय पारी खेली और 35 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान शादाब खान के बल्ले से 14 रन आए, जबकि आजम खान सिर्फ 4 रन बना सके। कॉलिन मुनरो ने 25 गेंदों में 48 रनों की अच्छी पारी खेली। आखिरी में जेसन होल्डर और हैदर अली ने मुल्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हैदर ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए, वहीं होल्डर ने 14 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

मुल्तान सुल्तांस की तरफ से कोई भी नहीं खेल पाया बड़ी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत खराब रही और ओपनर शाई होप पहले ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान खान ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 20 गेंदों में 31 रन बनाकर चलते बने। कामरान गुलाम ने 17 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 38 रनों का योगदान दिया। माइकल ब्रेसवेल ने 16 रनों की पारी खेली। इफ्तिखार अहमद ने भी 32 रन बनाए। इसी तरह से बल्लेबाज छोटी-छोटी पारियां खेलकर आउट होते रहे और अंततः 19वें ओवर में पारी समाप्त हो गई। इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications