पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर मिली हार, ऑलराउंडर के दम पर वेस्टइंडीज ने मारी बाजी; सीरीज पहुंची बराबरी पर

Neeraj
CRICKET: JUL 31 1st T20I Cricket - West Indies vs Pakistan - Source: Getty
CRICKET: JUL 31 1st T20I Cricket - West Indies vs Pakistan - Source: Getty

West Indies beats Pakistan by 2 runs in 2nd T20I: वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही। इस सीरीज़ का दूसरा मुकाबला लॉडरहिल में खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ ने सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया है।

Ad

जेसन होल्डर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने चार विकेट लेने के साथ दो शानदार कैच पकड़े। इसके अलावा होल्डर ने नाबाद 16 रन की पारी भी खेली।

Ad

टॉस जीकर पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। मात्र 53 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स टीम के खाते में केवल 10 रन जोड़ सके और जेसन होल्डर का शिकार बने। हालांकि आगा सलमान और हसन नवाज़ ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलें।

नवाज़ ने 40 और सलमान ने 38 रन बनाए। इन दोनों के अलावा फ़खर ज़माने एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने डबल डिजिट में रन बनाए। 20 ओवर में पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवा कर 133 रन बनाए। होल्डर ने चार विकेट झटके वहीं अकील हुसैन, शमार जोसेफ़ और रॉस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला। गुडाकेश मोती ने दो विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। पाकिस्तान की तरह इसने भी अपने चार विकेट मात्र 53 रन के स्कोर पर खो दिए। ओपनर ऐलेक ऐथनेज और जेवेल एंड्रयू ने टीम के खाते में 14 रन जोड़े। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शे होप ने कुछ होप दिखाई पर वो 21 रन बनाकर आउट हुए।

इन तीनों खिलाड़ियों को मोहम्मद नवाज़ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तानी गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। वेस्टइंडीज़ के लिए गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। इस मुकाबले का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा।

लास्ट ओवर ड्रॉमा

वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए अस ओवर में 8 रन की ज़रूरत थी। यह ओवर शाहीन डाल रहे थे। क्रीज़ पर होल्डर खड़े थे। ओवर की पहली गेंद पर होल्डर ने एक रन लिया। शाहीन ने दूसरी गेंद पर शेफर्ड को आउट किया। तीसरी गेंद पर शमार ने एक रन लिया। होल्डर ने चौथी गेंद का सामना किया और एक रन लिया। पांचवी गेंद पर शमार एक रन के लिए भागे और उसे पूरा किया। शाहीन ने छठी गेंद वाइड फेंकी जिसके चलते वेस्टइंडीज़ को एक एक्सट्रा रन और गेंद मिली। ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर ने चौका जड़ पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लिया। वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को दो विकेट से मात दी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications