IPL में अनसोल्ड रहे ऑलराउंडर की घातक गेंदबाजी, KKR की फ्रेंचाइजी को मिली सीजन की पहली जीत

Neeraj
KKR फ्रेंचाइजी को मिली जीत (photo credit- X/@ILT20Official)
KKR फ्रेंचाइजी को मिली जीत (photo credit- X/@ILT20Official)

Abu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriorz Match Report: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी की टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स को ILT20 लीग के तीसरे सीजन में अपनी पहली जीत मिली है। उन्होंने शारजाह वॉरियर्स को 30 रन से हराया है। उनकी इस जीत में फ्रेंचाइजी के दो दिग्गजों की भूमिका काफी अहम रही। पहले आंद्रे रसल ने बल्ले से टीम को शानदार फिनिश दिलाई और फिर सुनील नरेन ने गेंद से काफी कंसूजी वाली गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई। हालांकि, उनकी इस जीत में इंग्लिश ऑलराउंडर डेविड विली और जेसन होल्डर का भी काफी अहम योगदान रहा विली ने चार ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटका दिए। होल्डर ने 23 रन देकर चार विकेट लिए।

Ad

पहले बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स ने तीसरे ओवर में ही 26 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। काइल मेयर्स ने नौ गेंदों में 21 रन बनाए। दूसरे ओपनर फिल साल्ट सात गेंद में केवल दो रन बना सके। इसके बाद जो क्लार्क ने 27 गेंद में 32 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया। अंत में लौरी इवांस ने 31 गेंदों में नाबाद 39 और रसेल ने केवल 12 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल रशीद ने शारजाह के लिए चार ओवर में केवल 14 रन देकर दो विकेट चटकाए और सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

स्कोर का पीछा करते हुए शारजाह ने पारी की दूसरी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। पावरप्ले के अंतिम ओवर में 29 के स्कोर पर उन्होंने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। विकेटों का यह पतन लगातार जारी रहा और यही शारजाह की हार का कारण भी बना। टीम के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान तेज गेंदबाज और कप्तान टिम साउथी ने दिया। साउथी ने बल्ले से 11 गेंद में 24 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। विली के अलावा मेयर्स ने नाइट राइडर्स के लिए 3.3 ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। सुनील नरेन ने चार ओवर में केवल 16 रन देते हुए कंजूसी वाली गेंदबाजी की।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications