जसप्रीत बुमराह से सैम कोंस्टास की हुई तीखी बहस, उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा; देखें वीडियो

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 4 - Source: Getty

Jasprit Bumrah and Sam Konstas fight video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहा अंतिम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच पहले दिन अंत के समय में काफी रोमांचक रहा। भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर शर्मनाक रही और पहली पारी में वे केवल 185 के स्कोर पर ही सिमट गए। हालांकि, सीरीज के पहले टेस्ट की तरह ही इस टेस्ट में भी कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने वापसी की उम्मीद जगाई है। दिन के आखिरी ओवर में उनकी ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास से तीखी बहस हो गई और इसका खामियाजा उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा।

Ad

दिन का आखिरी ओवर डाल रहे बुमराह अपने बोलिंग रन अप पर थे और इसी समय कोंस्टास ने उन्हें बोलिंग से रोका। इस बीच उन्होंने बुमराह को कुछ बोला भी जिसे सुनने के बाद बुमराह तेजी से उनकी तरफ बढ़े और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। हालांकि, इस दौरान अंपायर ने बीच बचाव करके मामला किसी तरह शांत किया। इसके बाद बुमराह ने अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद बुमराह का जो रूप दिखा वह आमतौर पर मैदान पर दिखता नहीं है।

सैम कोंस्टास किया जसप्रीत बुमराह को ट्रिगर

ख्वाजा का विकेट लेते ही बुमराह चिल्लाते हुए कोंस्टास की तरफ दौड़े और उनकी आंखों में आंखें मिलाते हुए उन्हें इस बात का एहसास दिलाया कि इस विकेट के मायने क्या हैं। इस दौरान लगभग पूरी भारतीय टीम ही कोंस्टास को घेरकर खड़ी थी और हर कोई चिल्ला रहा था। कोंस्टास ने इस दौरान चुपचाप बाहर निकलना ही उचित समझा। ख्वाजा ने बल्ले का बाहरी किनारा लगने के बाद अंपायर के फैसले का भी इंतजार नहीं किया।

ये दिन की आखिरी गेंद भी थी। इस वजह से भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जल्दी से भारत का यह घेरा तोड़कर मैदान के बाहर जाने का विकल्प भी था। हालांकि, बुमराह का यह रूप देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कोंस्टास ने संभवतः बुमराह को ट्रिगर करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए ही मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मैच का दूसरा दिन और भी मजेदार होने वाला है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications