Jasprit Bumrah and Sanjana Ganesan Marriage Anniversary:टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए आज (15 मार्च) का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन बुमराह और संजना गणेशन शादी के बंधन में बंधे थे। जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। शुरुआती दौर में दोनों एक-दूसरे को घमंडी समझते थे, लड़ाई और तकरार के बीच उनकी लव स्टोरी शुरू हो गई। आज दोनों की शादी को चार साल हो गए हैं।दोनों ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद आपसी सहमति से शादी करने का निर्णय लिया और 15 मार्च 2021 को गोवा में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। शादी के चार साल के अंदर जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स भी बन चुके हैं। 4 सितंबर 2023 को कपल ने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। जिसका नाम उन्होंने अंगद रखा है। एनिवर्सरी के खास मौके पर संजना गणेशन ने प्यार भरे अंदाज में जसप्रीत बुमराह को एनिवर्सरी विश की है। देखिए कपल की तस्वीर...संजना गणेशन ने खास अंदाज में विश की एनिवर्सरीइस खास मौके पर संजना गणेशन ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को टैग किया है। इस पोस्ट में संजना गणेशन ने अपनी और जसप्रीत बुमराह की एक तस्वीर शेयर की है, दोनों ने ब्लैक ड्रेस के साथ ट्विनिंग मैच की है। वहीं, संजना गणेशन ने जसप्रीत बुमराह को डेडिकेट करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "तू है तो दिल धड़कता है, तू है तो सांस आती हैं।" फैंस संजना गणेशन की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही अपने फेवरेट क्रिकेटर को एनिवर्सरी विश कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postस्पोर्ट प्रेजेंटर हैं जसप्रीत बुमराह की वाइफजसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। जसप्रीत बुमराह जहां मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं, वहीं संजना गणेशन मैदान पर स्पोर्ट्स को प्रेजेंट करती हुई नजर आती हैं। संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स एंकर हैं और अपनी सुंदरता और टैलेंट के दम पर वह हर किसी को कड़ी टक्कर देती हैं।