ICC के बाद अब BCCI से मिलेगा जसप्रीत बुमराह को खास अवॉर्ड, स्मृति मंधाना का नाम भी आया सामने 

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना
जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना

BCCI Awards 2025: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला साल उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए काफी अच्छा रहा था। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे थे। इस दमदार प्रदर्शन के लिए अब बीसीसीआई ने उन्हें एक बड़ा अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। दरअसल, बीसीसीआई के सालाना अवॉर्ड्स में बुमराह का जलवा देखने को मिला है। उन्हें सर्वश्रेठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं, महिला वर्ग में भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

Ad

मालूम हो कि हाल ही में आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना था। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में 8.26 की औसत से 15 शिकार किए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.17 की रही थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप पर रहे थे। उन्होंने 5 मैचों में 13.06 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए थे। इसमें तीन फाइफर भी शामिल थे।

भले ही इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रही थी, लेकिन प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड बुमराह के खाते में आया था। बुमराह ने 2024 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 86 विकेट झटके थे।

स्मृति मंधाना के प्रदर्शन पर एक नजर

बाएं हाथ की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य हैं। 2024 में वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर रहीं। मंधाना ने 13 मैचों में 57.46 की औसत से 747 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहा। आईसीसी ने मंधाना को वूमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications