जसप्रीत बुमराह ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का उठाया लुत्फ, क्रिस मार्टिन ने स्टार तेज गेंदबाज के लिए गाया स्पेशल गाना 

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह और क्रिस मार्टिन की तस्वीर (photo credit: instagram/jaspritb1)

Jasprit Bumrah attends Coldplay Concert at Narendra Modi Stadium: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कोल्डप्ले के अंतिम कॉन्सर्ट में दिखाई दिए। यह कॉन्सर्ट रविवार 26 जनवरी को जसप्रीत बुमराह के होम टाउन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले द्वारा आयोजित किया गया था। जब सिंगर अपने फैंस से बात कर रहे थे, तो कैमरा बुमराह की ओर गया, जो कॉन्सर्ट के दौरान मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद क्रिस मार्टिन ने भारतीय तेज गेंदबाज के लिए एक गाना गाया

Ad

क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह के लिए गाया गाना

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही जसप्रीत बुमराह कॉन्सर्ट के अंदर एंटर करते हैं, क्रिस मार्टिन स्टेज पर बुमराह के लिए गाना गाते हैं, "जसप्रीत बुमराह, मेरे खूबसूरत भाई। पूरे क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन गेंदबाज। हमें आपको इंग्लैंड को लगातार विकेटों से ध्वस्त करते हुए देखने में मजा नहीं आता।" यह पहली बार नहीं था जब क्रिस ने भारतीय तेज गेंदबाज के बारे में बात की हो। पिछले हफ्ते मुंबई में हुए कॉन्सर्ट के दौरान भी मार्टिन ने बुमराह का जिक्र किया था।

Ad

जसप्रीत बुमराह के वकील ने भेजा था नोटिस

इसके बाद क्रिस ने मजाक में कहा कि जसप्रीत बुमराह के वकील ने उन्हें एक लेटर भेजा है, जिसमें एक अन्य कॉन्सर्ट के दौरान बिना अनुमति के उनका नाम लेने की बात कही गई है। उन्होंने पिछले कॉन्सर्ट में कहा था, "मुझे बहुत खेद है, लेकिन मुझे जसप्रीत बुमराह के वकील का लेटर पढ़ना है। मुझे इसे पढ़ना होगा क्योंकि हमें जेल भेजा जा सकता है और हम अहमदाबाद में शो नहीं कर पाएंगे।" लेटर में लिखा था, "प्रिय कोल्डप्ले, अपने पहले और दूसरे शो में, आपने बिना अनुमति के जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। जो कि अवैध है - आप बिना अनुमति के जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं ले सकते। आप खुद को क्या समझते हैं, बेवकूफ अंग्रेज? इसमें यह भी लिखा है कि मिस्टर जसप्रीत बुमराह पूरी दुनिया में सबसे महान गेंदबाज हैं, और आप सिर्फ एक मूर्ख गायक हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications