Jasprit Bumrah likely to miss Asia Cup 2025: भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एनालिस्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एशिया कप के लिए उपलब्धता पक्की नहीं है। उनकी माने तो फिटनेस समस्याओं के चलते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शायद ही टीम में जगह मिले। एशिया कप 2025 का शेड्यूल आ चुका है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के इस संस्करण को भारत होस्ट करेगा लेकिन टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा। ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो 20 दिनों में तीन बार उनका आमना-सामना हो सकता है।न्यूट्रल वेन्यू पर होगा एशिया कप 2025 का आयोजन22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। खबरें आ रही थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रॉस बॉर्डर टेंशन के चलते इस टूर्नामेंट को रद्द किया जा सकता है। पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने को तैयार हो गया। नतीजतन एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट की घोषणा कर दी।जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर उठ रहे सावलऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या एशिया कप के इस संस्करण में बुमराह खेलेंगे या नहीं। बताते चलें कि बोर्ड एशिया कप के लिए अगस्त में टीम की घोषणा कर सकता है। आकाश चोपड़ा ने बुमराह के उपलब्धता के बारे में बात करते हुए अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा,"बुमराह की उपलब्धता एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। हालांकि, अगर वह पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, तो मेरा मानना है कि उन्हें एशिया कप में खेलना चाहिए। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इस बार कैसी टीम चुनते हैं। मेरे हिसाब से टीम पिछली बार चुनी गई टीम से बहुत ज़्यादा अलग नहीं हो सकती।"एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी- आकाशआकाश को लगता है कि बुमराह के साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस समस्याओं के चलते एशिया कप के लिए नहीं चुना जा सकता है। इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा,"मैं लगभग गारंटी के साथ कह सकता हूं कि मोहम्मद शमी एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें सिर्फ़ फिटनेस जांचने और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए खिलाया जा रहा था। अब जब वो मौका निकल चुका है, और अगर वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो इस समय उन्हें टी20 क्रिकेट खेलते हुए देखना मुश्किल है।"