Jasprit Bumrah complete 50 wickets in 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एडिलेड टेस्ट मैच में बड़ा कमाल किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
यॉर्कर किंग बुमराह इस मैच के पहले दिन एक विकेट लेने के साथ ही साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे किए और वो इस साल टेस्ट में विकेट का पचासा लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने ये उपलब्धि पहली बार हासिल की है।
जसप्रीत बुमराह इस साल कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया खेलने उतरी। कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में चलता किया। इस विकेट के साथ ही टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज ने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस साल वो इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बने।
इस कैलेंडर ईयर में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह 11वें टेस्ट मैच की 21वीं पारी में 50 विकेट लेकर नंबर-1 पर चल रहे हैं, तो वहीं इसके बाद टीम इंडिया के ही फिरकी गेंदबाज आर अश्विन मौजूद हैं। अश्विन के नाम इस साल अब तक 46 टेस्ट विकेट हैं।
इसके बाद इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर तीसरे स्थान पर है, तो अब तक इस साल 14वें टेस्ट मैच में 45 विकेट ले चुके हैं। तो वहीं इसके बाद रवींद्र जडेजा हैं, उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। जसप्रीत बुमराह अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं। भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने की लिस्ट में बुमराह ने अपनी जगह बना ली है। वो अब 2 विकेट और लेते ही एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में जहीर खान (51 ) विकेट के रिकॉर्ड को पीछे कर देंगे।