रक्षाबंधन के मौके पर जसप्रीत बुमराह ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी, पहली बार दिखाई अपनी सभी बहनों की झलक

jaspreet bumrah
जसप्रीत बुमराह और उनकी बहनों की तस्वीर (photo credit: instagram/jaspritb1)

Indian Cricketer Jasprit Bumrah Sisters: देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया है। पूरे देश में इस त्योहार की रौनक देखने लायक थी। सोशल मीडिया पर हर जगह भाई- बहनों की तस्वीर ही देखने को मिल रही हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर्स ने भी रक्षाबंधन के त्योहार को खूब धूमधाम से मनाया। सभी ने अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी लगाईं और पोस्ट शेयर किए। कईयों ने बहनों के प्यार में इमोशनल पोस्ट भी लिखे।

Ad

इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने अपनी बहनों के साथ तस्वीरे शेयर की। खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह कभी भी अपनी बहनों के साथ तस्वीर शेयर नहीं करते हैं, न ही कभी किसी ने उन्हें देखा था। लेकिन इस रक्षाबंधन उन्होंने अपनी सभी बहनों और बेटे अंगद की बुआ के साथ संबोधित करते हुए तस्वीर शेयर की।

बहनों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन स्टोरी शेयर की। हर स्टोरी में वह अपनी अलग-अलग बहन के साथ दिख रहे हैं। पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में बुमराह ने अपनी बहन झूमिका बुमराह के साथ इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। इसपर उन्होंने लिखा, 'अंगद की बुआ और मेरी बहन को रक्षाबंधन की बधाई।' वहीं दूसरी स्टोरी उन्होंने परवलीन के साथ शेयर कर लिखा हैप्पी रक्षाबंधन मेरी छोटी बहन और अंगद की छोटी बुआ। वहीं तीसरी स्टोरी में भी उन्होंने सबसे छोटी बहन के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा हैप्पी रक्षाबंधन अंगद की सबसे छोटी बुआ।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की (photo caption: instagram/jaspritb1)
जसप्रीत बुमराह ने अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की (photo caption: instagram/jaspritb1)

जसप्रीत बुमराह से बड़ी हैं जूहिका

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था और बुमराह की बहन जूहिका बुमराह से बड़ी हैंं। जुहिका बुमराह के प्रोफेशन की बात करें तो सोशल मीडिया में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट बायो के अनुसार वह पहले स्कूल टीचर थीं लेकिन अब मेकअप आर्टिस्ट बन चुकी हैं। बुमराह की बहन कई फैशन शो में एक्ट्रेस का मेकअप कर चुकी हैं।

Ad

लाइमलाइट से दूर रहती हैं जूहिका बुमराह

जूहिका लाइलाइट से दूर रहती हैं, इसी के साथ वह अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट रखती हैं। जूहिका की शादी 2016 में हुई थी और उनके पति का नाम वरुण है। वहीं जूहिका अपनी भाभी संजना गणेशन के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वहीं जसप्रीत की बहनों के बारें में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी नहीं है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications