Jasprit Bumrah Unwanted Record Consecutive Four Ducks: भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के पहली पारी में बने 387 रन के जवाब में सेम स्कोर 387 पर ही सिमट गई है। भारत ने अपने आखिरी चार विकेट महज 11 रन में ही गंवा दिए। भारत के सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टेस्ट में यह लगातार उनका चौथा डक था। इतना ही नहीं पिछली सात पारियों में से छह बार बुमराह का खाता नहीं खुला है। सिर्फ एक पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। जबकि बुमराह अंतिम क्षणों में रन बना सकते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके यह आंकड़े दर्शा रहे हैं कि अंतिम विकेट भारत के क्यों जल्दी गिरते हैं।रोहित शर्मा को अनचाहे रिकॉर्ड में पछाड़ाइतना ही नहीं लॉर्ड्स में डक के साथ बुमराह ने एक मामले में भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में डक पर आउट होने की बात करें तो यह 35वां मौका है जब उनका खाता नहीं खुला है। इस मामले में वह 34 पर डक पर आउट होने वाले रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। उन्होंने 35 बार जीरो पर आउट हुए अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। आइए इस खास लिस्ट पर नजर डालते हैं:-भारत के लिए सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ीजहीर खान- 43इशांत शर्मा- 40विराट कोहली- 38हरभजन सिंह- 37जसप्रीत बुमराह/अनिल कुंबले- 35बुमराह के पास इतिहास रचने का मौकाआपको बता दें जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सुनहरी यादें बनाई थीं। उनका नाम भी ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया था। अब दूसरी पारी में उनके पास एक गोल्डन चांस है कि वह दोबारा 5 विकेट लेकर इतिहास रच दें। ऐसा लॉर्ड्स पर किसी ने नहीं किया है कि दोनों पारियों में फाइफर लिया हो। अब देखना होगा कि चौथे दिन वह गेंद से कितना कमाल कर पाते हैं।