जसप्रीत बुमराह ने की आर अश्विन के खास रिकॉर्ड की बराबरी, रैंकिंग में हासिल किया बड़ा कीर्तिमान 

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit_Getty)

ICC Men’s Test Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बॉक्सिंग डे के दिन कई टेस्ट नेशंस आमने-सामने होंगे। इसी बीच इससे ठीक एक दिन पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की तरफ से जारी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खास कमाल अपने नाम कर दिया।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रचते हुए टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 904 के रिकॉर्ड पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। इस रैटिंग पॉइंट्स के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Ad

जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार

आईसीसी की ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 904 रैटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्पीड स्टार कगिसो रबाडा 856 रैटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा 852 रैटिंग पॉइंट्स लेकर जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर है। वहीं चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारतीय टीम के हाल ही में संन्यास लेने वाले स्पिन गेंदबाज 5वें पायदान पर हैं।

बल्लेबाजी में जो रूट की बादशाहत कायम, ट्रेविस हेड को फायदा

वहीं टेस्ट क्रिकेट में पुरुष रैटिंग में बल्लेबाजों की बात करें तो यहां पर इंग्लैंड की रन मशीन जो रूट पहले स्थान पर बने हुए हैं। जो रूट के 895 रैटिंग पॉइंट्स हैं। इंग्लैंड के ही युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक मौजूद हैं, और वो 876 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन 867 रैटिंग पॉइंट्स लेकर तीसरे पर है। इसके अलावा चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड आ गए हैं। उन्हें 1 स्थान का फायदा हुआ है, तो वहीं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक स्थान नीचे खिसकर चौथे से 5वें पर चले गए हैं।

वहीं टेस्ट की बैटिंग रैंकिंग में ऋषभ पंत 11वें नंबर पर है, तो शुभमन गिल 4 स्थान नीचे खिसककर 20वें स्थान पर जा पहुंचे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-20 में भी शामिल नहीं हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications