Jasprit Bumrah Grand Welcome In Chennai: भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह इन दिनों ब्रेक पर हैं। टीम इंडिया से ब्रेक मिलने के बाद बुमराह परिवार के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। कह सकते हैं कि क्रिकेट ब्रेक मिलते ही बुमराह अपनी छुट्टियों को खूब एंजॉय कर रहे हैं।हाल ही में जसप्रीत बुमराह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चेन्नई गए हुए थे। जहां उनके फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया। भारतीय क्रिकेटर्स के देश भर में करोड़ो फैंस हैं और वह अपने क्रिकेटर्स पर जी खोलकर प्यार लुटाते हैं। यह जसप्रीत बुमराह के वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लग ही जाएगा। धोनी पर जमकर प्यार लुटाने वाले चेन्नई ने बुमराह को भी भरपूर प्यार दिया है। जसप्रीत बुमराह का महाराजा की तरह, सिर पर मुकुट, फूलों की माला पहना कर दिल खोलकर स्वागत किया गया। भले ही चेन्नई का दिल सिर्फ थाला के लिए धड़कता है लेकिन बुमराह के स्वागत में भी कोई कमी नहीं रखी गई।राजा की तरह फैंस ने किया स्वागतफ्रेशर्स डे के सेलिब्रेशन के लिए सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने जसप्रीत बुमराह को आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जसप्रीत बुमराह चेन्नई गए थे। इस दौरान वहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। जिसका वीडियो जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा कि भीड़ की ऊर्जा और उत्साह ने इसे सचमुच अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान गले में एक सुंदर फूलों की बड़ी माला पहनाकर बुमराह का स्वागत किया गया। उन्होंने एक महाराजा की तरह एंट्री की। स्टेज पर पहुंचते ही बुमराह को मुकुट पहनाया गया, हजारों की संख्या में फैंस अपने क्रिकेटर की एक झलक देखने आए थे। View this post on Instagram Instagram Postक्रिकेट ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं जसप्रीत बुमराहजसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। इसके बाद से वह क्रिकेट ब्रेक पर हैं। जल्द ही टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से फिर से क्रिकेट के मैदान दिखेंगे। दो टेस्ट मैचों में से एक में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। विश्व कप 2024 में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था।