5 गेंदबाज जिन्होंने साल 2024 में लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ने लिस्ट में बनाई जगह 

India  v England - 1st Test Match: Day One - Source: Getty
India v England - 1st Test Match: Day One - Source: Getty

5 bowlers with most test wickets in 2024: 2024 का अंत होने वाला है और इसी के साथ इस साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी अंत हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में इस साल काफी जबरदस्त सीरीज खेली गई और प्रमुख टीम के बीच बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज एवं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस साल की कुछ अहम टेस्ट सीरीज रही।

Ad

2024 में टेस्ट क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अनुभवी और दिग्गज गेंदबाजों के साथ-साथ युवा गेंदबाजों ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी यादगार प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ कई ऐसे गेंदबाज भी रहे जिन्होंने अपनी टीम और फैंस को निराश भी किया। आइये नज़र डालते हैं 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों पर:

5. प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका) - 48 विकेट

श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। प्रभात जयसूर्या ने इस साल 9 मैच की 18 पारियों में 32.20 की औसत से 48 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने 4 बार पारी में 5 विकेट भी लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में उन्होंने 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे और यह उनका एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

4. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) - 48 विकेट

न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज मैट हेनरी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे। हालाँकि हेनरी ने भी 9 मैच की 18 पारियों में 48 विकेट ही लिए लेकिन 18.58 की बेहतर औसत के कारण उन्हें प्रभात जयसूर्या से ऊपर रखा गया है। हेनरी ने इस साल 3 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और 7/67 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

3. शोएब बशीर (इंग्लैंड) - 49 विकेट

इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर ने 2024 में काफी ज्यादा प्रभावित किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। शोएब बशीर ने इस साल 15 टेस्ट की 25 पारियों में 40.16 की औसत से 49 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में 5/41 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

2. गस एटकिंसन (इंग्लैंड) - 52 विकेट

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज गस एटकिंसन ने 2024 में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। एटकिंसन ने इस साल 11 टेस्ट की 21 पारियों में 22.15 की औसत से 52 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट एवं एक बार टेस्ट में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट में ही एटकिंसन ने 12 विकेट ले लिए थे और एक पारी का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 रहा।

Ad

1. जसप्रीत बुमराह (भारत) - 71 विकेट

विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज और भारत के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे। बुमराह ने इस साल 13 टेस्ट की 26 पारियों में 14.92 की चौंकाने वाली औसत से 71 विकेट लिए। इस दौरान बुमराह ने 5 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया और साथ ही उन्होंने 3 बार मैच में 9 विकेट भी लिए। एक पारी में बुमराह का इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्ट्नम में बनाया था।

नोट - भारत के रवींद्र जडेजा ने भी 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 48 विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 12 टेस्ट खेले और इसी वजह से उन्हें टॉप 5 में शामिल नहीं किया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications