जसप्रीत बुमराह को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
2nd Test: South Africa v India - Day 4
2nd Test: South Africa v India - Day 4

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज एरिक सिमंस (Eric Simons) ने टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एरिक सिमंस ने बुमराह की काफी तारीफ की है और कहा है कि उनके जैसा शॉर्प बॉलर मैंने काफी कम ही देखा है।

Ad

एरिक सिमंस के मुताबिक जसप्रीत बुमराह समेत सभी भारतीय गेंदबाजों के सोचने का तरीका एकदम क्लियर है। उन्हें पता है कि वो क्या चाहते हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार इतनी सफलता मिल रही है।

जसप्रीत बुमराह काफी मैच्योर गेंदबाज हैं - एरिक सिमंस

न्यूज 18 के साथ बातचीत में एरिक सिमंस ने जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा "बुमराह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। जब मैं उनके खिलाफ आईपीएल में खेलता हूं तो मैं उनसे बात करने की कोशिश करता हूं। मुझे नहीं लगता है कि लोगों को ये एहसास भी होगा कि बुमराह के पास कितनी मैच्योरिटी है या फिर अन्य भारतीय गेंदबाज कितना मैच्योर हैं। भारतीय गेंदबाज अपने गेम को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। आईपीएल में आप दुनिया भर के गेंदबाजों के साथ काम करते हैं और तब आपको पता चलता है कि भारतीय गेंदबाजों के पास एक स्पष्ट प्लान रहता है। कभी-कभी ये प्लान गलत भी साबित हो सकता है लेकिन कम से कम आप दुविधा की स्थिति में तो नहीं होते हैं। आपको जो करना होता है वो पूरी तरह से क्लियर होता है।"

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं। उन्होंने अभी तक कई मुकाबले भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताए हैं। खासकर टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने काफी प्रभावित किया है। वहीं आईपीएल में भी उनका परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रहा है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications