IND vs NZ 3rd test: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार 1 नवंबर से मुंबई में खेलना है। इस मैच में भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही ले रखी है और अब उसका इरादा तीसरा टेस्ट भी अपने नाम करने का होगा। ऐसे में भारतीय टीम पर न्यूजीलैंड को जीत से रोकने और उसे हराने की चुनौती रहने वाली है। बेंगलुरु और पुणे में खेले गए मैचों में न्यूजीलैंड ने उम्दा खेल दिखाया और मेजबान टीम को कोई भी मौका नहीं दिया। सीरीज के पहले दो मैच में भारत ने जो कॉम्बिनेशन खिलाया, वो काम नहीं आया। ऐसे में तीसरे टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।भारत ने पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 से अगले मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए थे। वहीं एक-दो बदलाव मुंबई में भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, 16 सदस्यीय स्क्वाड में से सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही मौका मिलेगा, ऐसे में 5 खिलाड़ियों को बाहर ही बैठना पड़ेगा। इस आर्टिकल में हम उन्हीं का जिक्र करने जा रहे हैं।5. अक्षर पटेलस्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पिछले चार टेस्ट से बाहर ही बैठना पड़ा है और यह कहानी मुंबई में होने वाले मैच में भी देखने को मिल सकती है। इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि टीम इंडिया रवींद्र जडेजा को आराम देकर अक्षर को मौका दे।4. केएल राहुलCricket Players Practice Session Before 3rd Match Of New Zealand Vs India Test Series - Source: Gettyबेंगलुरु में मैच खेलने वाले केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला था और उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी थी। सरफराज खान ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था लेकिन दूसरे में खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इसके बावजूद तीसरे टेस्ट में उनके ही खेलने की उम्मीद है। इसी वजह से राहुल को बाहर बैठना पड़ सकता है।3. ध्रुव जुरेलविकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को बैकअप के लिए शामिल किया गया है लेकिन अभी तक उनकी जरूरत अंतिम 11 में डायरेक्ट नहीं पड़ी है। जुरेल ने ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण बेंगलुरु में विकेटकीपिंग की थी और लग रहा था कि शायद दूसरा टेस्ट खेलेंगे। लेकिन पंत फिट हो गए और जुरेल को बाहर ही रहना पड़ा। मुंबई में भी पंत के ही खेलने की उम्मीद है। इसी वजह से जुरेल को शायद प्लेइंग 11 में जगह ना मिले।2. कुलदीप यादवन्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव भी खेले थे लेकिन फिर बल्लेबाजी की जरूरत के कारण स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट में शामिल कर लिया गया। इसी वजह से कुलदीप का प्लेइंग 11 से पत्ता कट गया। कुछ ऐसा ही मुंबई में भी देखने को मिल सकता है।1. जसप्रीत बुमराहIndia v New Zealand - 1st Test - Source: Gettyतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज के दोनों मैच खेले हैं लेकिन अब खबर है कि उन्हें तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। इसी वजह से बुमराह शायद मुंबई में होने वाले मैच की प्लेइंग 11 में नजर ना आएं।