जसप्रीत बुमराह का Asia Cup 2025 में खेलना मुश्किल, वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट; जानें कब मैदान पर आएंगे नजर

Neeraj
England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Jasprit Bumrah Likely Miss Asia Cup 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत गरकर की जोड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए आराम देने पर विचार कर रही है। चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हो चुके बुमराह के एशिया कप में खेलने को लेकर काफी अटकलें चल रही हैं।

Ad

गौरतलब है कि वर्कलोड मैनेजमेंट बुमराह के करियर का अहम हिस्सा बन चुका है। साल 2025 में चोट के चलते उन्होंने काफी क्रिकेट मिस किया है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी वह केवल तीन टेस्ट ही खेल पाए हैं। हालांकि इन तीन टेस्ट में उन्होंने दो बार पांच विकेट लिए हैं।

अगस्त में टीम इंडिया का कैलेंडर खाली है

बताते चलें कि अगस्त महीने में भारतीय टीम का कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं है। ऐसे में बुमराह को आने वाले तीन से चार महीनों के लिए भरपूर आराम मिलेगा। लेकिन NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह को आराम देने पर विचार कर रही है जिसका मतलब है कि वे सीधे अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बड़े टूर्नामेंट या सीरीज के लिए तैयार किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया,

"यह फैसला लेना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट से बेहद प्यार है। यहां WTC के अंक दांव पर हैं। जहां तक टी20 की बात है, वे जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं, जो T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का रिहर्सल होगी।"

Ad

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में दो टेस्ट गंवा चुकी है टीम इंडिया

गौरतलब है कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में टीम इंडिया पहले ही दो टेस्ट गंवा चुकी है। ऐसे में अब टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट अपने प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह को साल के अंत में होने वाली वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फ्रेश और फिट रखना चाहता है।

ऐसे में यह साफ है कि बोर्ड बुमराह को लेकर बेहद रणनीतिक सोच अपना रहा है ताकि वे भारत के लिए अहम मुकाबलों में फिट और घातक साबित हों। सोर्स ने आगे कहा,

"अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए भारत फाइनल तक पहुंचता है, तो फिर उनका अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना संभव नहीं होगा। तब सवाल उठता है कि क्या वाकई वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की जरूरत है? या फिर उन्हें एशिया कप के लिए एक महीने का ब्रेक देकर सीधे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने दिए जाएं? यह फैसला अजीत गरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications