Jasprit Bumrah met Legendary Actor Rajinikanth: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई हैं। शादी में भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी पहुंचे थे। इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज और वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ नजर आए। दोनों ने इंडियन ऑउटफिट पहन रखा था। बुमराह ने शादी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इसी बीच उनका एक पोस्ट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह अपने बचपन के हीरो के साथ नजर आ रहे हैं।वायरल हुआ बुमराह का पोस्ट View this post on Instagram Instagram Postजसप्रीत बुमराह ने जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है उसमें वह अपनी वाइफ संजना के साथ एक भारतीय फिल्म जगत के बहुत बड़े स्टार से मिलते नजर आए। यह फिल्मी स्टार कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत थे। इस तस्वीर में रजनीकांत की वाइफ भी हैं। बुमराह ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'बहुत खुशी हुई कि मुझे उस आदमी से मिलने का मौका मिला जिससे मैं हमेशा मिलना चाहता था।' बुमराह के इस कैप्शन से ये तो साफ हो गया कि वह रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बुमराह कई सितारों से मिले होंगे, लेकिन उन्होंने सिर्फ रजनीकांत के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है।श्रीलंका सीरीज के लिए बुमराह को दिया गया आरामबता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों रेस्ट पर हैं। भारत ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इसके बाद बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा टीम को भेजा। अब भारतीय टीम इस महीने के आखिर में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक लंबे ब्रेक के बाद खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह अभी भी रेस्ट पर हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज के बाद बुमराह की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आयेंगे। जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी।