भारत के इस खिलाड़ी की अभी भी नहीं होगी वापसी, जानिए कब खेल सकते हैं अगली सीरीज?

India v Australia - ICC Men
भारत के इस खिलाड़ी को अभी रेस्ट दिया जाएगा

Jasprit Bumrah Could Be Rested From Bangladesh Series : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। उन्हें लगातार रेस्ट दिया गया है और अब खबर आ रही है कि हाल-फिलहाल में भी उनकी वापसी नहीं होगी। खबरों के मुताबिक बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

Ad

जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो पिछले डेढ़ महीने से वो मैदान से बाहर ही हैं। उन्होंने 29 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था और इसके बाद से ही रेस्ट पर हैं। श्रीलंका टूर के लिए बुमराह का चयन नहीं किया गया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी हुई थी लेकिन बुमराह को रेस्ट दिया गया था।

जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज - रिपोर्ट

अब भारत को अगले महीने 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह इस सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उनके इसके बाद अगली सीरीज में खेलने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि जसप्रीत बुमराह अक्टूबर से ही मैदान में नजर आ सकते हैं।

Ad

आपको बता दें कि टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों बल्लेबाज आगामी दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी समय से डोमेस्टिक टूर्नामेंट में नहीं खेला है और लंबे समय के बाद इनकी वापसी होने वाली है।

हालांकि जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे। शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों से भी इसमें खेलने के लिए कहा गया है। इशान किशन को भी किसी टीम में शामिल किया जा सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि बुमराह की वापसी मैदान में कब तक हो पाती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications