Assistant coach Ryan Ten Doeschate slammed Jasprit Bumrah’s critics: ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया गया है। ओवल की हरी भरी पिच और ओवरकास्ट मौसम के मद्देनजर आलोचक टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। भारत के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोशेट ने बुमराह का बचाव करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया। आलोचकों द्वारा उठाए जा रहे "चुन-चुन कर मैच खेलने" वाले तर्क को उन्होंने सिरे से खारिज किया है। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानता कि 'पिक एंड चूज़' वाला कमेंट बुमराह के लिए उचित है। उन्होंने शुरुआत से ही कहा था कि वो इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। ये हमारे ऊपर छोड़ा गया था कि वो कौन से तीन मैच होंगे। हमने स्थिति को बैलेंस करने की कोशिश की। यह एक आदर्श स्थिति नहीं है। बुमराह की स्थिति थोड़ी जटिल है। हम निश्चित रूप से उन्हें हर मैच में खिलाना चाहते हैं, लेकिन हमें उनकी बॉडी की हालत का भी सम्मान करना होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने तय किया कि इस आखिरी टेस्ट के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल करना सही नहीं होगा।”जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में डाले 119.4 ओवरबुमराह इस सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ों में शामिल रहे हैं। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनके वर्कलोड को बैलेंस रखना लंबे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन और करियर के लिए जरूरी है। गौरतलब है कि बुमराह ने इस सीरीज में कुल 119.4 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पंजा भी खोला है। इसपर बात करते हुए रायन टेन डोशेट ने कहा,"बुमराह ने इस दौरे पर काफी ओवर डाले हैं। मुझे पता है कि तीन ही टेस्ट खेले हैं और मैनचेस्टर में सिर्फ एक ही पारी में गेंदबाज़ी की थी, इसलिए यह हमेशा नजर नहीं आता। लेकिन अगर आप गेंदबाज़ी लोड देखें, तो उन्होंने काफी ओवर फेंके हैं। जैसा उन्होंने दौरे से पहले ही कहा था, वो तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमने उसी के मुताबिक योजना बनाई और हमें लगा कि उन्हें फाइनल टेस्ट में न खिलाना ही सही फैसला होगा।"