जसप्रीत बुमराह का पर्थ में कहर, ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर हुआ ढेर; स्टीव स्मिथ भी नहीं खोल पाए खाता 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 1 - Source: Getty

Jasprit Bumrah picks first three wickets of Australia's 1st innings: पर्थ में खेले रहे टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर जारी है। मैच के पहले दिन ही टॉस जीतकर भारत की पारी 150 रन बनाकर सिमट गई। ऐसे में टीम इंडिया को गेंदबाजी में जबरदस्त शुरुआत की उम्मीद जरूरत थी लेकिन पहले दो ओवर में कोई विकेट नहीं आया। इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह का जादू देखने को मिला और उन्होंने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया को तीन बड़े झटके दे दिए, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल रहा, जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जूझते नजर आए और पहले तीन विकेट उन्होंने ही चटकाए।

Ad

जसप्रीत बुमराह के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बत्ती हुई गुल

ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करने उस्मान ख्वाजा के साथ डेब्यूटांट नाथन मैक्स्वीनी उतरे लेकिन उन्होंने जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ा। मैक्स्वीनी सिर्फ 10 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अपने दूसरे ही ओवर में बुमराह के पास मार्नस लैबुशेन का भी विकेट लेने का मौका था लेकिन स्लिप में विराट कोहली ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद, अपने चौथे ओवर में बुमराह ने सबसे पहले उस्मान ख्वाजा (8) को अपना शिकार बनाया और फिर अगली गेंद पर स्टीव स्मिथ को चलता कर दिया, जो गोल्डन डक बनाकर आउट हुए। बुमराह ने उन्हें एंगल के माध्यम से गेंद अंदर एलबीडबल्यू आउट किया, जिसका स्मिथ के पास कोई जवाब नहीं था।

Ad

इस तरह जसप्रीत बुमराह ने अपने शुरूआती चार ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए और भारत को एक जबरदस्त शुरुआत दिलाने का काम किया। बुमराह ने अपने पहले स्पेल में छह ओवर में दो मेडन डाले और तीन अहम विकेट चटकाए।

रोहित शर्मा की गैरमौजूगी में कर रहे कप्तानी

बता दें कि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह ना सिर्फ बतौर गेंदबाज, बल्कि टीम इंडिया की कप्तानी का भी जिम्मा उठा रहे हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा अभी टीम से नहीं जुड़े हैं, इसी वजह से बुमराह को पर्थ में कमान संभालने का मौका मिला है। यह दूसरा मौका है, जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर रह रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications