'तुम मेरे दिल की खुशी हो'- जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी के साथ की खूबसूरत फोटो पोस्ट की 

Ankit
बुमराह ने अपनी पत्नी के साथ की खूबसूरत फोटो पोस्ट की
बुमराह ने अपनी पत्नी के साथ की खूबसूरत फोटो पोस्ट की

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते शुक्रवार (9 दिसंबर) को अपनी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ एक प्यारी से तस्वीर पोस्ट की है। बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से उबर रहे हैं। वह हालिया एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। चोट भले ही बुमराह के लिए मुश्किल रही हो लेकिन इससे उन्हें मैदान से बाहर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का मौका भी मिला है।

Ad

इस बीच दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। बुमराह ने इस खूबसूरत फोटो के कैप्शन में लिखा, 'तुम मेरे दिल की खुशी हो'।

Ad

उनके साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर लगभग पांच लाख लोगों ने लाइक कर दिया है। कुछ यूजर्स बुमराह की फिट होकर के टीम में वापसी की प्रार्थना भी कर रहे हैं।

बुमराह चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए थे। इसके अलावा वह बांग्लादेश के खिलाफ इस समय खेली जा रही द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं। बुमराह के अगले महीने जनवरी 2023 में वापसी करने की उम्मीद है। गौरतलब हो कि अगले महीने जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। बुमराह आखिरी बार भारत की जर्सी में सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे।

बुमराह का बैकअप ढूंढ़ने में नाकाम रही है भारतीय टीम - अजित आगरकर

सोनी स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान आगरकर ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार प्रयोगों के बावजूद भारतीय टीम बुमराह का बैकअप खोजने में असफल रही है।

उन्होंने कहा, "एक उदाहरण है, जसप्रीत बुमराह बाहर गए, जो कि आपके मुख्य गेंदबाज हैं। जब बड़े मैच आते हैं तो आप उनके साथ जाते हैं। इतने रोटेशन और इतने सारे बदलावों के बावजूद, आप उनके रिप्लेसमेंट को नहीं ढूंढ पा रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications