IND vs AUS: मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया में दिख सकता है जलवा, जसप्रीत बुमराह ने दी गुड न्यूज

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Photo Credit: Getty Images)
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (Photo Credit: Getty Images)

Jasprit Bumrah gives update on Mohammed Shami's possibility to play in BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच में भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा नहीं उपलब्ध होंगे, क्योंकि उनकी पत्नी रितिका ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए हिटमैन ने पहले मैच को छोड़ने का फैसला किया है। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब बुमराह भारत की कमान संभालेंगे। इस सीरीज के दौरान चोट से उबरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी के नजर आने की संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर बुमराह ने बड़ा अपडेट दिया है।

Ad

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजों का विकल्प है। हालांकि, इनमें से कुछ का फॉर्म अच्छा नहीं है, जबकि बाकियों के पास ज्यादा अनुभव भी नहीं है। इसी वजह से जल्द से जल्द मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग की जा रही है, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही रणजी ट्रॉफी के माध्यम से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। शमी मैच के दौरान काफी अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट झटके। इसी वजह से उम्मीद थी कि शायद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद शमी को लेकर क्या कहा?

भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने संकेत दिया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए शमी भारत के रडार पर हैं। बुमराह ने कहा कि प्रबंधन इस तेज गेंदबाज पर पैनी नजर रख रहा है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह ऑस्ट्रेलिया में नजर आ सकते हैं। रिपोर्टर्स से बात करते हुए बुमराह ने कहा:

"शमी एक अभिन्न अंग रहे हैं और प्रबंधन कड़ी नजर रख रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो आप उन्हें यहां भी देख सकते हैं।"

बता दें कि मोहम्मद शमी को रणजी ट्रॉफी के बाद, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेने के लिए बंगाल के स्क्वाड में चुना गया है। शमी का प्रयास होगा कि वह जल्द से जल्द अपनी लय को हासिल करें और अपनी फिटनेस साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया रवाना हों।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications