'नाम लेकर फेमस हो रहा,' जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम वीडियो पर फैन ने क्यों कही ये बात, जानें पूरा माजरा

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह और क्रिस मार्टिन की तस्वीर (photo credit: instagram/jaspritb1)

Fan comment on Jasprit Bumrah's video: ब्रिटेन के फेमस रॉक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट ने भारत में खूब धूम मचा रखी है। कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया। क्रिस ने जिस अंदाज में बुमराह की तारीफ की, उसके बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Ad

वहीं अब बुमराह ने इसको लेकर रिएक्ट किया है और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जसप्रीत बुमराह के वीडियो पर फैन ने कमेंट पर क्रिस मार्टिन पर निशाना साधा है।

जसप्रीत बुमराह के पोस्ट पर फैन ने क्रिस मार्टिन पर कसा तंज

जसप्रीत बुमराह ने सोमवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने क्रिस मार्टिन की क्लिप को साझा किया है, जिसमें कोल्डप्ले का यह सिंगर भारतीय तेज गेंदबाज का जिक्र रहा है। वहीं बुमराह ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि इससे मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। मुंबई में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में अविश्वसनीय माहौल और इसमें मेरा जिक्र करके और भी खास बना दिया। बुमराह ने कहा कि शनिवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन से तारीफ पाना खास था।

Ad

आपको बता दें कि क्रिस मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान बुमराह का जिक्र किया और मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि भारतीय तेज गेंदबाज की मौजूदगी के कारण शो को रोक देना चाहिए। वहीं इस वीडियो पर फैंस ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट कर मजाकिया लहजे में कहा कि नाम लेकर फेमस हो रहा है। इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि बुमराह इस वक्त देश का बड़ा नाम हैं।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल अपनी बैक इंजरी से उबर रहे हैं और इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं चुने गए हैं। हालांकि, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूर टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है लेकिन उनकी फिटनेस पर अभी भी संशय बरकरार है। फैंस चाहेंगे कि बुमराह जल्दी से फिट होकर मैदान में वापसी करें और भारत के लिए आगामी आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications