'दूसरे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी थी...',जसप्रीत बुमराह ने भारत की हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, इंजरी को लेकर भी दिया अपडेट

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 3 - Source: Getty

Jasprit Bumrah Reacts On Indian Team Defeat Against Australia : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी 1-3 से गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस हार को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज और इस सीरीज में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो चोटिल हो गए थे तो बाकी गेंदबाजों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Ad

भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन पर ही सिमट गई। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 162 रनों का ही टारगेट मिला। इस लक्ष्य को कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के खिलाफ जीती है। जबकि टीम इंडिया जो पिछले दो टूर से ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करती आ रही थी। इस बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Ad

जसप्रीत बुमराह ने अपनी इंजरी को लेकर क्या कहा?

इस मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह इंजरी का शिकार हो गए और इसी वजह से उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी ही नहीं की। मैच के बाद बातचीत के दौरान बुमराह ने कहा,

चोटिल होने से आप निराश जरूर होते हैं लेकिन कई बार आपको अपनी बॉडी का सम्मान करना होता है। आप अपनी बॉडी के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। शायद मैंने इस सीरीज के सबसे बेहतरीन विकेट पर गेंदबाजी को मिस कर दिया। पहली इनिंग के दौरान अपने दूसरे स्पेल में मुझे थोड़ा असहज महसूस हुआ था। हमने यही बात की थी खुद पर विश्वास रखना है। पहली पारी में बाकी गेंदबाजों ने अच्छा साथ दिया था। हालांकि दूसरी पारी में जब एक गेंदबाज कम था तो दूसरे बॉलर्स को जिम्मेदारी लेनी थी। कई सारे सवालिया निशान हैं लेकिन हमने काफी मजबूती से इस सीरीज में मुकाबला किया। हम आज भी गेम में थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट इसी तरह से होता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications