Fans Reaction Following Jasprit Bumrah Released From Test Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच नहीं खेल रहे हैं और अब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने बताया है कि बुमराह को टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, यह फैसला क्यों लिया गया है, इसकी जानकारी नहीं शेयर की गई है।जसप्रीत बुमराह के टेस्ट स्क्वाड से रिलीज किए जाने पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी(कोई सेंस है इस बात का)(लगता है बुमराह को लेकर कोई चोट की चिंता है)(इसको रिटायर करो, एक सीरीज भी नहीं खेल सकता)(कोई फर्क पड़ता है इस बात का)अपडेट जारी है...