जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले काफी समय से प्रोपर क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। चोट के बाद एक बार वह टीम में आए थे लेकिन वापस फिर से वही कहानी शुरू हो गई और उनको जाना पड़ा। इस बीच अब वह ठीक होकर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। बुमराह ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद इसका वीडियो पोस्ट कर बताया है।बुमराह ने वीडियों में संकेत दिया है कि वह जल्दी ही मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हो रहे हैं। रिकवरी के बाद बुमराह अब फिटनेस पर काम शुरू कर चुके हैं। आने वाले समय में वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार होंगे। हालांकि ऐसा कब तक होगा, इसके बारे में फ़िलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।Jasprit Bumrah@Jaspritbumrah93Never easy, but always worth it 15240713Never easy, but always worth it 💪 https://t.co/aJhz7jCsxQटी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बुमराह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी को उनकी जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में बुरी तरह हारकर बाहर हो गई थी। एशिया कप में भी बुमराह नहीं खेले थे। उस समय भी वह चोटिल ही थे। ऐसे में टीम इंडिया को वहां भी नुकसान हुआ था।टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। इसके बाद बांग्लादेश दौरे पर भी भारतीय टीम को जाना है। हालांकि बांग्लादेश दौरे के टीम का ऐलान पहले ही हो गई है। बुमराह वहां नहीं जाएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय तेज गेंदबाज कब तक फिट होकर टीम में वापसी करते हैं।