Fans Angry On Jasprit Bumrah For Taking Rest From Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 पहले ही घोषित कर दी थी और 4 अहम बदलाव किए थे। वहीं टॉस के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी बताया कि उनकी टीम में भी चार बदलाव हैं। इसमें से एक बदलाव जसप्रीत बुमराह के कारण हुआ, जो पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। बुमराह के ना खेलने को लेकर पहले ही रिपोर्ट्स थीं लेकिन टीम मैनेजमेंट ने आखिरी समय पर फैसले की बात कही थी और अब वह मैच का हिस्सा नहीं हैं।इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित हुआ था, तभी हेड कोच गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर स्पष्ट कर दिया था कि वह पांच में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे। ऐसे में बुमराह ने पहले लीड्स में मैच खेला लेकिन फिर एजबेस्टन में आराम किया था। फिर बुमराह की वापसी लॉर्ड्स में हुई और वह सीरीज के लिए अहम मैनचेस्टर टेस्ट में भी खेले। जसप्रीत बुमराह ने मेडिकल टीम के कहने पर लिया आराममाना जा रहा था कि सीरीज बचाने के लिए भारत के दृष्टिकोण से ओवल टेस्ट काफी अहम है, इसी वजह से बुमराह पांचवां टेस्ट भी खेल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार को ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।जसप्रीत बुमराह पर फैंस को आया गुस्सा(पैसे के लिए लगातार 14 मैच खेले लेकिन देश के लिए लगातार दो मैच नहीं खेल सकता)(अगर जसप्रीत बुमराह इस पिच पर नहीं खेलते जब सीरीज लाइन पर है तो उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।)(ओवल में अहम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे हैं)(ऑस्ट्रेलिया की तीन सबसे बड़ी दिग्गज तिकड़ी के लिए यह अपराध, गैरकानूनी और पूरी तरह से अनादर है कि हम बुमराह की तुलना इन तीन गेंदबाजों से करते हैं। एक ऐसा गेंदबाज जो तब आराम करता है जब उसकी टीम पिछड़ रही होती है और टीम को उसकी जरूरत होती है, जबकि बाकी तीन गेंदबाज हमेशा अपनी टीम के लिए मौजूद रहते हैं! सम्मान।)(इतने महत्वपूर्ण मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देना कहां तक सही है?)