भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स प्रजेंटर संजना गणेशन के संग सात फेरे लिए।जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा "प्यार अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है। प्रेम ने हमें चलाया और हमने साथ में एक नए सफर की शुरुआत की है। आज हमारे जीवन के सबसे खुशी का दिन है और अपनी शादी की खबर आप सबसे साझा करते हुए हमें बेहद ही खुशी हो रही है। जसप्रीत और संजना।"ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने इशान किशन की धुआंधार पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, IPL का किया जिक्र View this post on Instagram A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी के लिए भारतीय टीम से छुट्टी ले ली थी। इसके बाद उनके संजना गणेशन के साथ शादी के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि बुमराह ने इससे पहले अपनी शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया था।जसप्रीत बुमराह की शादी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंजसप्रीत बुमराह की शादी के बाद चारों तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है।Happy married life to the lovely couple! Congratulations guys ❤️@Jaspritbumrah93 @SanjanaGanesan https://t.co/Ufh1awfe82— Krunal Pandya (@krunalpandya24) March 15, 2021Congratulations @Jaspritbumrah93 @SanjanaGanesan ❤️ Wishing you a healthy and happy married life 🤗 https://t.co/em41fiLSXS— hardik pandya (@hardikpandya7) March 15, 2021Pics Revealed! Congratulations Jasprit Bumrah And Sanjana Ganeshan On Your Wedding. May Your Relationship Remain Not Out Forever And Ever. ❤️🤗#JaspritBumrah #SanjanaGaneshan pic.twitter.com/nESnVCSk2K— Oggy 🙂🙃 (@SirOggyBilla) March 15, 2021Congratulations @Jaspritbumrah93 & @SanjanaGanesan ❤️🎉#Congratulations #JaspritBumrah pic.twitter.com/FA3hAQN4CQ— Anjali Sharma (@Anjali_vk_18) March 15, 2021Congratulations Boom Boom With KKR leaders 💙💙💙💙 Clean bowled 💙#JaspritBumrah pic.twitter.com/f4fXkgjCLf— Sandeep_Ogra (@Sandeep_Ogra45) March 15, 2021congratulation #JaspritBumrah & #sanjanaganesan #jaspritbumrahmarriage pic.twitter.com/33DE9WojlD— Deepak roy (@speakDeepakroy) March 15, 2021BOOM BOOM CLEAN BOLD 😅❤️ Many congratulations @Jaspritbumrah93 @SanjanaGanesan 😍❤️#JaspritBumrah pic.twitter.com/xJ2HrDXFcZ— ABHIJEET RAJPUT (@abhijeetrajput_) March 15, 2021ये भी पढ़ें: इशान किशन ने बताया कि अर्धशतक बनाने के बाद विराट कोहली ने उनसे क्या मजेदार बात कही थी