Jasprit Bumrah Video Call To Mother With Face Mask: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह की हो रही है। बुमराह देश के नंबर वन तेज गेंदबाज हैं। एक समय ऐसा भी था जब बुमराह को हर किसी ने खत्म बता दिया था। हालांकि, बुमराह ने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की। यहां तक कि वापसी के बाद से वह और घातक हो चुके हैं।वहीं इस सीरीज के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसे देख लग रहा है टीम इंडिया खेल के साथ- साथ मस्ती में भी माहिर है। चिंताजनक माहौल, जीत का प्रेशर होने के बाद भी सभी क्रिकेटर खुद को चिल रखते हैं और मजे करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।जसप्रीत बुमराह ने शेयर किया मस्ती भरा वीडियोजसप्रीत बुमराह ने मंगलवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने फेस का मास्क लगाए हुए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुमराह फेस मास्क लगाने के बाद शाहरुख खान का फेमस पोज, (बाहें फैलाकर खड़े होने वाला पोज) करते हुए नजर आ रहे हैं। तब तक कोई बुमराह की मां को वीडियो कॉल कर देता है। बुमराह फेस मास्क लगाकर अपनी मां से डरावनी आवाज में बात कर रहे हैं, कैसी हो गुरु जी। हालांकि वीडियो कॉल में बुमराह की मां डरने के बजाय हंस रही थीं। वहीं बुमराह फेस मास्क हटाकर कहते हैं कि मेरा नहीं है यह मास्क मैं असल में ज्यादा सुंदर हूं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस बुमराह के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग बुमराह की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है तो कोई बुमराह के खेल की तारीफ कर रहा है।