रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी की पड़ेगी जरूरत...टीम से बाहर चल रहे दिग्गज को लेकर आई प्रतिक्रिया

South Africa v India - 2nd ODI
South Africa v India - 2nd ODI

चोट की वजह से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा फर्नांडो (Dilhara Fernando) ने कहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह की काफी जरूरत पड़ेगी। दिलहारा फर्नांडो के मुताबिक पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम की सफलता में बुमराह का योगदान काफी ज्यादा रहा है।

Ad

दरअसल जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली। हाल ही में बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई है। अब इस सर्जरी की वजह से वो छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि बुमराह पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे और एशिया कप में भी उनका खेलना मुश्किल होगा। वर्ल्ड कप की वजह से बुमराह को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है।

जसप्रीत बुमराह की जरूरत वर्ल्ड कप के दौरान पड़ेगी - फर्नांडो

वहीं दिलहारा फर्नांडो का मानना है कि वर्ल्ड कप में सफल होने के लिए टीम इंडिया को बुमराह की सख्त जरूरत पड़ेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,

जसप्रीत बुमराह काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। अगर आप पिछले पांच सालों में भारतीय टीम के परफॉर्मंस को देखें तो बुमराह का योगदान काफी ज्यादा रहा है। वो पेस अटैक को काफी अच्छी तरह से लीड कर रहे हैं और एक गेम चेंजर हैं। मुझे उनकी इंजरी के बारे में तो नहीं पता है लेकिन वर्ल्ड कप में वो काफी अहम प्लेयर भारत के लिए होंगे। रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में उनकी जरूरत पड़ेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications