भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर संजना गणेशन ने अपने पति और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश करने के लिए सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा की है जो कि वायरल हो रही है। बता दें कि, जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन 15 मार्च, 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। आज यह कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है। संजना ने बुमराह को विश करते हुए, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बुमराह को गले लगाया हुआ है।तस्वीर को शेयर करते हुए, संजना ने कैप्शन में लिखा,आपको पास रखने के दो साल। View this post on Instagram Instagram Postसंजना की इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आप दोनों को आने वाले कई और शानदार साल की शुभकामनाएं खुश रहें।गौरतबल है कि, संजना एक फेमस प्रेजेंटर हैं और हाल ही में उन्होंने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप को कवर किया था। वर्तमान समय में संजना विमेंस प्रीमियर लीग 2023 को कवर कर रही हैं। संजना और जसप्रीत बुमराह की पहली मुलाकात आईपीएल में एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और फिर शादी रचाई थी।वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो हाल ही में जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई है। इसके चलते वह अब लगभग अगले छह महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। बुमराह पिछले साल सितम्बर से टीम से बाहर चल रहे हैं और इस दौरान वह टी20 वर्ल्ड कप और कई अहम सीरीज में खेलने से चूक गए थे। वहीं, दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पायेगा। बुमराह के अगस्त तक मैदान पर वापसी करने की संभावना है।