ACC launched Womens U19 T20 Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को एशिया कप का इंतजार बेसब्री से रहता है। इसकी वजह यह है कि ये एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से दो-दो बार खेल सकते हैं। अभी तक एशिया कप के कई सारे संस्करण आयोजित हो चुके हैं। पिछली बार जब श्रीलंका में इसका आयोजन हुआ था तो भारत ने उसका खिताब जीता था। टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था। अब एक नए एशिया कप का ऐलान किया गया है, जिसमें सिर्फ युवा महिला क्रिकेटर ही खेलते हुई नजर आएंगी।दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह ने अंडर-19 वुमेंस टी20 एशिया कप का ऐलान किया है। इसका आगाज अगले साल 18 जनवरी से होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल की एक मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। इस टूर्नामेंट का मकसद यह है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए महिला खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी हो सके। वुमेंस टी20 एशिया कप में कई सारी युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। एशियन महिला टीमों का परफॉर्मेंस ग्लोबल स्तर पर उतना अच्छा नहीं है। इसी वजह से इस टूर्नामेंट का ऐलान किया गया है, ताकि एशियाई महिला क्रिकेटर भी शुरूआत से ही बेहतर बन सकें।एशिया में वुमेंस क्रिकेट को मजबूत करने के लिए लिया गया फैसला - जय शाहजय शाह ने एक स्टेटमेंट जारी करके अंडर-19 वुमेंस टी20 एशिया कप को लेकर बयान दिया। उन्होंने इसे एक अहम लम्हा बताया। जय शाह ने अपने बयान में कहा,एशिया में क्रिकेट के लिए यह काफी महत्वपूर्ण लम्हा है। अंडर 19 वुमेंस एशिया कप के ऐलान से युवा महिला क्रिकेटर्स को अपनी स्किल को डेवलप करने और अपना टैलेंट दिखाने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिलेगा। यह शुरुआत इसलिए की गई है, ताकि एशिया में वुमेंस क्रिकेट का भविष्य मजबूत हो। हमें गर्व है कि इस फैसले से ना केवल एशिया के देशों बल्कि ग्लोबल क्रिकेट कम्यूनिटी पर भी अच्छा असर पड़ेगा।आपको बता दें कि आगामी अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम फेवरिट होगी। भारत ने साल 2023 में शेफाली वर्मा की अगुवाई में टाइटल अपने नाम किया था। इस वक्त सीनियर टीम यूएई में होने वाली वुमेंस वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है।