विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) के फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराकर ट्रॉफी हासिल की। पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए और काफी भावुक तरीके से जमीन पर बैठे हुए नजर आए।दरअसल, इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी की थी। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और 108 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में खेली गई पांच पारियों में उन्होंने अपना चौथा शतक लगाया। हालाँकि, उनके सिवा और कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका और महाराष्ट्र ने अफने 50 ओवरों में 248 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की तरफ से शेल्डन जैक्सन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 136 गेंदों में 133 रन बनाए। उनके साथ हार्विक देसाई ने भी अच्छी साझेदारी की और उन्होंने भी अर्धशतक बनाया। इस साझेदारी की बदौलत सौराष्ट्र ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।इस ऐतिहासिक जीत के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट काफी ज्यादा भावुक हो गए। वो जमीन पर झुककर अपने दोनों हाथ अपने पैरों पर रखे हुए और सिर को जमीन पर रखे हुए दिखाई दिए। इस दौरान उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी नजर आए। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।SportzCraazy@sportzcraazyJaydev Unadkat got emotional after leading Saurashtra towards the glory in Vijay Hazare Trophy #jaydevunadkat #VijayHazareTrophy #vijayhazaretrophy2022 #IPL2023 #sheldonjackson #ruturajgaikwad #chiragjani #listacricket #JayShah #domesticgames #bcciofficial #sportzcraazy1Jaydev Unadkat got emotional after leading Saurashtra towards the glory in Vijay Hazare Trophy 😍#jaydevunadkat #VijayHazareTrophy #vijayhazaretrophy2022 #IPL2023 #sheldonjackson #ruturajgaikwad #chiragjani #listacricket #JayShah #domesticgames #bcciofficial #sportzcraazy https://t.co/HBjY7ikUWBवहीं बीसीसीआई डोमेस्टिक ने भी ट्विटर पर इस मौके की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में जीत के बाद सौराष्ट्र की टीम को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा -क्या जीत। क्या जश्न। विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए जयदेव उनाडकट के नेतृत्व वाली सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराया।BCCI Domestic@BCCIdomesticWHAT. A. WIN! Those celebrations! The @JUnadkat-led Saurashtra beat the spirited Maharashtra side to bag the #VijayHazareTrophy title Scorecard bcci.tv/domestic/vijay… #Final | #SAUvMAH | @mastercardindia | @saucricket24140WHAT. A. WIN! 🙌 🙌Those celebrations! 👏 👏The @JUnadkat-led Saurashtra beat the spirited Maharashtra side to bag the #VijayHazareTrophy title 🏆Scorecard 👉 bcci.tv/domestic/vijay… #Final | #SAUvMAH | @mastercardindia | @saucricket https://t.co/2aPwxHkcPDबता दें, इस टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ को उनकी अविश्वसनीय बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। इस 25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच पारियों में चार शतकों सहित 660 रन जोड़े। इस बीच, शेल्डन जैक्सन को फाइनल मुकाबले में उनकी अविश्वसनीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।