भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) ने की थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में एक ऐसा फैसला लिया जिसने सबको चौंका दिया। केएल ने पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को खेलने का मौका दिया।जयदेव ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच में 2010 में खेला था और उसके बाद अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 12 साल से भी ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ा। अपना दूसरा टेस्ट खेलने के बाद जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जो काफी वायरल हो रही है।जयदेव उनादकट ने दो टी-शर्ट की फोटो शेयर की है। एक टी-शर्ट में उन खिलाड़ियों के सिग्नेचर्स हैं, जो उनके डेब्यू टेस्ट मैच के समय स्क्वाड का हिस्सा थे। वहीं दूसरी टी-शर्ट में उन खिलाड़ियों के सिग्नेचर्स हैं, जो उनके दूसरे टेस्ट मैच में स्क्वाड का हिस्सा थे।जयदेव ने अपनी इन दो टी-शर्ट की फोटो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "बीच में उन सभी सालों की यात्रा।"Jaydev Unadkat@JUnadkatTo the journey of all those years in between.. 🥂#267#TeamIndia352901864To the journey of all those years in between.. 🥂#267#TeamIndia https://t.co/XJZPvN9Qeyजयदेव उनादकट ने अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच 16 दिसंबर 2010 को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, ज़हीर खान, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, एस. श्रीसंत, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव शामिल थे। उस वक्त टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन थे।अपने डेब्यू टेस्ट मैच के बाद जयदेव ने दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ ढ़ाका में खेला। जयदेव ने अपने दूसरे टेस्ट मैच भी शामिल खिलाड़ियों के सिग्नेचर्स लिए हैं। इनमें कप्तान केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और केएस भरत का नाम शामिल है। वहीं कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ थे।इस टीम में जयदेव के अलावा चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव दो मात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो उनके साथ 2010 के डेब्यू मैच के दौरान भी स्क्वॉड में शामिल थे।