जयदेव उनादकट को मिले WTC फाइनल के प्लेइंग इलेवन में जगह, KKR के पूर्व पाकिस्तानी कोच का बयान

Nitesh
जयदेव उनादकट को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
जयदेव उनादकट को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जयदेव उनादकट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। वसीम अकरम ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उनादकट के पास अब इतना एक्सपीरियंस हो गया है कि उन्हें हर एक मैच में खिलाना चाहिए।

Ad

दरअसल वसीम अकरम जब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच थे, तब जयदेव उनादकट भी उस टीम का हिस्सा था। उस दौरान वसीम अकरम से उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला था।

जयदेव उनादकट इंग्लैंड में काफी सफल हो सकते हैं - वसीम अकरम

स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में वसीम अकरम ने कहा "जयदेव उनादकट अब उस स्टेज पर आ गए हैं, जहां उन्हें रेगुलर खेलना चाहिए। उन्होंने कप्तान के तौर पर रणजी ट्रॉफी भी जीती है। मैं उनको तबसे जानता हूं जब वो 18 साल के युवा गेंदबाज के तौर पर मेरे पास आए थे और काफी कुछ सीखना चाहते थे। वो काफी विनम्र थे और सीखना चाहते थे। शमी मुझे एयरपोर्ट पर पिक करने आते थे। मुझे काफी खुशी है कि उन्होंने जो सीखा उसकी वजह से आज ये इतने बड़े प्लेयर बन चुके हैं। उनादकट गेंद को स्विंग कराते हैं और इसी वजह से इंग्लैंड में वो काफी कामयाब हो सकते हैं।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून (12 जून रिज़र्व डे) के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। स्क्वाड पर नजर डालें तो ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेले थे। पूरी टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications