IND-W vs WI-W: वनडे सीरीज के सर्वश्रेष्ठ फील्डर का हुआ ऐलान, विजेता ने किया दिल जीतने वाला काम; देखें वीडियो 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@BCCIWomen)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit: X/@BCCIWomen)

Impact Player of ODI Series for Indian Women Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन जारी है। जहां वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज में मात देने के बाद अब हरमनप्रीत कौर की सेना ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। विंडीज महिला टीम के खिलाफ वड़ोदरा में खेली गई इस वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत हासिल की।

Ad

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए इस वनडे सीरीज में टीम की खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन रहा। जहां बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी भारतीय महिला खिलाड़ी छाई रहीं, साथ ही इस पूरी सीरीज में कुछ फील्डर्स ने भी मैदान में चीते जैसी फुर्ती दिखाई। इसी वजह से सीरीज के दौरान भारतीय महिला फील्डर ने 22 में से 19 कैचों को सफलतापूर्वक पकड़ा।

Ad

जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता भारत के लिए इम्पैक्ट फील्डर का अवार्ड

जहां भारतीय महिला क्रिकेट में भी अब इम्पैक्ट फील्डर चुनने की प्रथा शुरू हो गई है, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज और शानदार फील्डर जेमिमा रोड्रिग्स को इम्पैक्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। जेमिमा ने अपनी फील्डिंग से काफी प्रभावित किया और पूरी सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा 5 कैच और साथ ही 1 रन आउट करने में सफलता हासिल की।

भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेली गई इस सीरीज के अंतिम मैच के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। जहां टीम के फील्डिंग कोच मुशीर बाली ने 3 बेस्ट फील्डर के बारे में बताया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने भारत की तरफ टॉप-3 फील्डर के नाम बताए, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (3 कैच), टीम की नई खिलाड़ी प्रतिका रावल (3 कैच) और जेमिमा (5 कैच के साथ 1 रन आउट) शामिल रहीं।

जेमिमा ने हरमनप्रीत कौर के साथ शेयर किया अवार्ड

इसके बाद फील्डिंग कोच ने मिन्नू मणि को इस अवार्ड की घोषणा करने बुलाया और मिन्नू ने विजेता के रूप में जेमिमा रोड्रिग्स का नाम का ऐलान किया। इसके बाद जेमिमा ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस अवार्ड को कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शेयर किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications