भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND-W vs ENG-W) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंग्लैंड के इस दौरे का आगाज 6 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा, जिसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम (Indian Women's Cricket Team) की युवा खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने भारतीय फैंस से खास अपील की है।बता दें कि तीन मैचों की इस टी20 सीरीज के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होंगे। इस मैदान पर हमेशा से हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच जमकर रनों की बारिश देखने को मिलेगी। सीरीज के आगाज से पहले जेमिमा ने फैंस से भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए अपील की।5 दिसंबर, मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में उन्होंने कहा,भारतीय टीम के फैंस क्या आप हमें सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं? इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज कल से शुरू होगी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हमारा सामना होगा। सर्दी का यह सीजन काफी रोमांचक होगा। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि इस सीरीज के बाकी दो मैच क्रमश: 9 और 10 दिसंबर को खेले जायेंगे। इसके बाद फिर एकमात्र टेस्ट मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 14-17 दिसंबर के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड के दौरे के समापन के बाद भारतीय महिला टीम के सामने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। कंगारू टीम का भारत दौरा 21 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले टेस्ट से शुरू होगा। फिर दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।इस तरह देखा जाये, तो भारतीय महिला टीम कुछ समय तक काफी व्यस्त रहेगी। ऐसे में उन्हें अपने फैंस से खास सपोर्ट की जरूरत है, ताकि उनका हौसला बढ़ सके। बीसीसीआई ने भी भारतीय महिला टीम के इन सभी मैचों में फैंस की फ्री एंट्री की घोषणा पहले ही कर दी है, ताकि स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जा सके।