Jemimah Rodrigues On Controversial Run Out Decision : भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को 58 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान भारत की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही काफी खराब रही। वहीं एक विवाद भी मुकाबले में देखने को मिला। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज अमेलिया केर के रन आउट को लेकर काफी विवाद हुआ।दरअसल न्यूजीलैंड टीम की पारी के दौरान अमेलिया केर ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर शॉट खेला। इस दौरान उन्होंने पहला रन तो आसानी से पूरा कर लिया। इसके बाद जब देखा कि फील्डर थोड़ा स्लो है तो उन्होंने तेजी से भागकर दूसरा रन भी लेने की कोशिश की। हालांकि इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेजी से गेंद को थ्रो कर दिया और भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने अमेलिया केर को रन आउट कर दिया। लेकिन अंपायर ने अमेलिया केर को रन आउट नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब अमेलिया केर रन ले रही थीं तो गेंद डेड हो चुकी थी। इसी वजह से उन्हें नॉट आउट करार दिया गया। अंपायर के मुताबिक उन्होंने ओवर खत्म करने का कॉल दे दिया था और गेंदबाज दीप्ति शर्मा को उनकी कैप भी दे दी थी। आप भी देखिए इस वाकये का पूरा वीडियो।विवादित रन आउट को लेकर जेमिमा रॉड्रिग्स की प्रतिक्रियामैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेमिमा रॉड्रिग्स ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,जब अंपायर ने दीप्ति शर्मा को कैप दिया तो मैं वहां पर नहीं थी। न्यूजीलैंड को तो पूरा यकीन था कि यह दो रन है और अमेलिया केर ने दिखाया कि ओवर खत्म नहीं हुआ था। हमने भी यही सोचा और रन आउट कर दिया। यह चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं और हम अंपायर के फैसले का सम्मान करते हैं। अमेलिया केर को खुद चले जाना चाहिए था, क्योंकि उन्हें पता था कि वो आउट हैं।आपको बता दें कि इस मुकाबले में अमेलिया केर ने 22 गेंद पर 13 रन बनाए। हालांकि टीम इंडिया को जरूर बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा और अब उनके सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।