"क्रिकेट खेलने का इंतजार नहीं कर सकती..."- भारतीय बल्लेबाज 2028 ओलंपिक में जलवा दिखाने को उत्सुक; कही बड़ी बात

India v South Africa - Women
स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स

Jemimah Rodrigues excited to represent India at LA Olympics 2028: ओलंपिक को खेल जगत का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है और इस साल पेरिस में खेले गए इस महाकुंभ में भारत का सफर समाप्त हो चुका है। भारत को इस बार गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल नहीं हुई लेकिन एक सिल्वर और छह ब्रॉन्ज जरूर खाते में आए। ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का पूरे भारत देश ने जमकर समर्थन किया और इसमें टीम इंडिया की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स भी शामिल रहीं। अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिलिस में होना है और इसमें क्रिकेट का खेल भी शामिल होगा। इसी वजह से रॉड्रिग्स काफी उत्साहित हैं और वह चाहती हैं कि वो भी उस स्क्वाड का हिस्सा हों, जो इवेंट में भाग लेगा।

Ad

जेमिमा रॉड्रिग्स ने भारत की ओलंपिक जर्सी पहनकर किया खिलाड़ियों का समर्थन

पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान जेमिमा रॉड्रिग्स ने जमकर भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन किया और उन्होंने उस जर्सी को भी पहना जो इवेंट के लिए बनी थी। उन्होंने उस जर्सी में एक तस्वीर भी क्लिक की और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, साथ ही बताया कि कैसे वह हमेशा नतीजों के बावजूद भारतीय एथलीट्स का समर्थन करती हैं।

भारत की ओलंपिक जर्सी में नजर आईं जेमिमा रॉड्रिग्स

10 अगस्त की रात इंस्टाग्राम पर जेमिमा रॉड्रिग्स ने भारत की ओलंपिक वाली जर्सी में अपनी तस्वीर शेयर की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"इस वर्तमान भारतीय ओलंपिक जर्सी को पहनना पसंद आया जल्द ही ओलंपिक में भारत के लिए क्रिकेट खेलने का इंतजार नहीं कर सकती!! बहुत ही शानदार अहसास होगा! साथ ही हमारे भारतीय एथलीट ने जबरदस्त जुनून, प्रतिबद्धता, दृढ़ता और धैर्य दिखाया है! जीतें या हारें, हमें आप पर गर्व है।"
Ad

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं थी जेमिमा

बता दें कि पिछले साल चीन में एशियन गेम्स का आयोजन हुआ था, भारत की पुरुष और महिला टीम ने अपने-अपने वर्ग में हिस्सा लिया था। दोनों ही वर्ग में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भारतीय महिला टीम का हिस्सा जेमिमा रॉड्रिग्स भी थीं। हालांकि, ओलंपिक का महत्व अलग है और इसमें गोल्ड जीतना बहुत बड़ी बात है। इसी वजह से जेमिमा भी इसमें हिस्सा लेने को उत्सुक हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications