सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचे जो रूट, ब्रायन लारा को पछाड़ बने 12 हजारी; हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

जो रूट और सचिन तेंदुलकर
जो रूट और सचिन तेंदुलकर

Joe Root Completes 12000 Runs in Test: वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज (ENG vs WI) की मेजबानी कर रही है, जिसमें उन्होंने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। सीरीज का तीसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश टीम एक बार फिर मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। सीरीज में अब तक जो रूट का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रूट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, रूट ने अपने टेस्ट करियर में 12 हजार रन के आंकड़ें को छूने में कामयाबी हासिल की है।

Ad
Ad

जो रूट ने ब्रायन लारा को पछाड़ा

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने इस उपलब्धि को अपने टेस्ट करियर के 143वें मुकाबले में हासिल किया। रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 60 रन बनाते ही टेस्ट करियर में 12 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पछाड़ दिया है। लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए।

वहीं, रूट अब टेस्ट 12 हजार रन बनाने वाले विश्व के सातवें खिलाड़ी बन चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में 12 हजार रन बनाने वाले रूट दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा एलेस्टेयर कुक कर चुके हैं, जिन्होनें अपने 161 टेस्ट मैचों के करियर में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए।

सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे हैं रूट

हालांकि, जो रूट अभी भी सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से काफी पीछे हैं। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए। रूट ने इससे पहले दूसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक भी जड़ा था।

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, उसका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज की टीम 282 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications