Joe Root Breaks Sachin Tendulkar Record: एंडरसन-गावस्कर ट्रॉफी में जो रूट ने कमाल का प्रदर्शन किया और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। ओवल टेस्ट में भी रूट कमाल की लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वो सेट होने के बाद 29 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इस 29 रन की पारी की मदद से भी रूट दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने में भी कामयाबी हासिल की। दरअसल, जो रूट अब घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर काबिज थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान भारत में 94 टेस्ट खेले और 52.67 की औसत से 7216 रन बनाए। वहीं, रूट ने अब 84 मैचों में इंग्लैंड में 7224 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं। घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग पहले नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 7578 रन बनाए हैं। (खबर अपडेट हो रही है. ..)