जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत हासिल करने को लेकर दिया बयान

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

Ad

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने 100वें टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट इस बात से काफी खुश हैं कि उनके 100वें मुकाबले में उन्होंने कप्तानी करते हुए टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।

जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में जबरदस्त दोहरा शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 218 रन बनाए जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने एक विशाल स्कोर बनाया और जीत हासिल की। जो रूट के लिए उनका 100वां टेस्ट मैच काफी यादगार रहा। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर भी पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी की तरह विराट कोहली को भी पता है कि भारत की कप्तानी कब छोड़नी है ?

रूट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर चेन्नई टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,

अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने का इससे बढ़िया तरीका और कोई नहीं है। टीम पर मुझे काफी ज्यादा गर्व है। अब अगले की तैयारी है।
Ad

जो रूट ने भारत के खिलाफ मिली जीत को लेकर दिया बयान

जो रूट ने चेन्नई में मिली जीत को लेकर कहा कि हम भारतीय टीम को जीत के समीकरण में आने ही नहीं देना चाहते थे और ऐसा करने में सफल रहे। रूट ने यह भी कहा कि विकेट अच्छा था लेकिन बाद में यह बदलने लगा था। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि भारत तगड़ी वापसी करेगा। और इसीलिए दूसरी पारी में 400 रन तक पहुंचने का विचार था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के बाद ना केवल इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई बल्कि भारतीय टीम को पीछे करते हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वसीम जाफर ने कोच पद से दिया इस्तीफा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications