7 Record of Joe Root Lord's Test 1st day: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हो गया है। मैच में इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। खेल के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। वह नाबाद 99 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 251/6 का स्कोर बना लिया था।रूट ने अपनी इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए। इस आर्टिकल में हम उन 7 बड़े रिकॉर्डस की चर्चा करेंगे, जो इंग्लिश प्लेयर जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बनाए।7. घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाजकिसी भी खिलाड़ी के लिए वो रन काफी खास होते हैं, जो वो घर पर बनाता है। अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (7578) के नाम दर्ज है। रूट इस लिस्ट में अब पांचवें पायदान पर काबिज हो गए हैं। वह 7000* का आंकड़ा पार कर चुके हैं।6. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाजजो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह अपने करियर में 23007* गेंदें खेल चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है। उन्होंने अपने करियर में 31258 गेंदें खेली थीं।5. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले दूसरेजो रूट ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर की 67वीं फिफ्टी लगाई। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रूट अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (68) से पीछे हैं।4. भारत के खिलाफ 3 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजरूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। रूट ने ये उपलब्धि 60 पारियों में हासिल की है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (2555 रन) हैं।3. लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बनेइंटरनेशनल क्रिकेट में लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कीर्तिमान भी रूट ने अपने नाम दर्ज कर लिया। इस मैदान पर वह 18 बार ये अद्भुत कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने एलिस्टेयर कुक और एलेक स्टीवर्ट को पछाड़ दिया है। दोनों ने लॉर्ड्स में 17-17 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।2. इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गएदाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट इंटरनेशनल मैचों में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री ले ली है।1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैंलॉर्ड्स टेस्ट के दौरान रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अब लॉर्ड्स में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस ऐतिहासिक मैदान पर रूट 2526* रन बना चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्राहम गूच (2513 रन) के नाम दर्ज था।